ADG JAP ने थानों में मुंशी पद पर प्रतिनियुक्त महिला आरक्षियों को विरमित करने पर लगाया रोक
झारखंड में विभिन्न बटालियन जैप, आईआरबी और एसआईआरबी से राज्य के थानों में मुंशी का कार्य करने के लिए प्रतिनियुक्त महिला आरक्षियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है. यह आदेश एडीजी जैप ने जैप, आईआरबी और एसआईआरबी के कमांडेंट को जारी किया है. जारी आदेश में सख्त निर्देश दिया गया है कि थानों में मुंशी का कार्य के लिए प्रतिनियुक्त महिला आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से विरमित या समादेशित (कमांड) नहीं किया जाएगा.
