हजारीबाग की तत्कालीन CO अलका कुमारी के खुलासे के बाद IAS विनय चौबे बनाए जाएंगे आरोपी !
हजारीबाग में वन भूमि की अवैध ढंग से खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन करने से जुड़े मामले की ACB जांच कर रही है. अब तक इस मामले में नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय सिंह और हजारीबाग के लैंड ब्रोकर विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हजारीबाग सदर अंचल की तत्कालीन अंचल अधिकारी अलका कुमारी का बयान ACB कोर्ट में दर्ज करवाया गया है. अपने बयान में अलका कुमारी ने यह खुलासा किया है कि तत्कालीन डीसी विनय चौबे के कहने पर ही सीओ रहते हुए उन्होंने उक्त भूमि का म्यूटेशन किया, जो वन भूमि प्रकृति की भूमि है.
