अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के अवैध बालू का साम्राज्य रिश्वत और राजनीतिक रसूख के सहारे चलता है
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के बालू का अवैध साम्राज्य परिवार के राजनीतिक रसूख के अलावा पुलिस और जिला के खान विभाग को दिये गये रिश्वत के सहारे चलता है. अवैध खनन कर अंकित राज तक बालू पहुंचाने वाले को प्रति हाईवा (HYVA) 5000-6000 रुपये की दर से भुगतान किया जाता है.
