Search

अंबा के भाई अंकित राज ने झूठी गवाही के लिए पैसे दिये, फर्जी चालान पर गाड़ी भी छुड़ाई थी

तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद के भाई ने झूठी गवाही देने के लिए पैसे दिये थे. फर्जी चालान के सहारे 2017-18 में अवैध बालू ढुलाई में लगी गाड़ियों को छुड़ाया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अंकित के अवैध बालू के साम्राज्य की जांच के दौरान इन तथ्यों की जानकारी मिली है. जांच में पाया गया है कि अंकित राज वर्ष 2017-18 से ही बालू के अवैध कारोबार में शामिल था. 2017-18 में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पहली बार उसका नाम बालू के अवैध कारोबार में दर्ज किया गया था. ईडी ने जांच में पाया कि बड़कागांव थाने में 23 दिसंबर 2017 को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें शिवदयाल महतो, निर्मल महतो और संतोष महतो को अभियुक्त बनाया गया था
Follow us on WhatsApp