आंध्र प्रदेश भीषण हादसा: चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत!/ live lagatar news
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक और हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ है. यहां कुरनूल जिले में 41 यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए. जबकि 21 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.अबतक 11 शवों की पहचान हो सकी है. बाकी के पहचान की कोशिश की जा रही है. लेकिन शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. बस में सवार यात्रियों में अधिकतर लोग हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच काम करने वाले प्रवासी बताए जा रहे हैं.
