BJP प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने स्वास्थ्य विभाग पर 50 करोड़ के टेंडर घोटाले का लगाया आरोप
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के दूसरे कार्यकाल पर एक बार फिर भ्रष्टाचार और टेंडर घोटाले के आरोप लगे हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग में 50 करोड़ रुपये के मैनपॉवर सप्लाई टेंडर में बड़ा घोटाला होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह टेंडर इस तरह से बनाया गया है कि झारखंड की कोई भी स्थानीय कंपनी इसमें भाग नहीं ले सके, जबकि बिहार की एक ब्लैकलिस्टेड कंपनी को फायदा पहुंचाने की पूरी तैयारी है.
