CCL गिरिडीह एरिया में रक्तदान शिविर, अधिकारियों व कर्मियों ने बढ़-चढ़कर किया महादान/ live lagatar
गिरिडीह: विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सीसीएल गिरिडीह एरिया द्वारा सीसीएल अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की शुरुआत सीसीएल के जीएम, पीओ, और डॉ. परिमल द्वारा सामूहिक रूप से की गई। कार्यक्रम में महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सीसीएल के अधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
