JPSC की कार्यप्रणाली पर अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा ! पारदर्शिता पर उठे सवाल/ live lagatar news
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की कार्यप्रणाली को लेकर राज्यभर के अभ्यर्थियों में असंतोष देखा जा रहा है. हाल ही में आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट (JET) परीक्षा का क्षेत्रीय भाषा हो, कुड़माली, मुंडारी, खड़िया, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया सिलेबस सार्वजनिक नहीं किया गया, जिससे अभ्यर्थियों को स्पष्ट दिशा नहीं मिल रही है.
