Search

छठ पूजा नजदीक, लेकिन राज्य के कई तालाबों की हालत अब भी बदहाल/ live lagatar news

छठ पूजा में बस कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में नगर निगम राज्य भर के विभिन्न तालाबों की सफाई और मरम्मत में व्यस्त है। हालाँकि, शहर के कई तालाबों की देखभाल नहीं हो रही है। इन तालाबों की स्थिति से पता चलता है कि निगम ने अभी तक इन क्षेत्रों की ओर ध्यान नहीं दिया है। मोरहाबादी के एदलहातु तालाब की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है। तालाब तक जाने वाली सड़क कई जगहों पर टूटी हुई है और बड़े-बड़े गड्ढों से भरी हुई है, जिससे सड़क खुद तालाब जैसी दिखाई देती है। वाहनों को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यही स्थिति रही, तो छठ व्रतियों को घाट तक पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। छठ पर्व को स्वच्छता और भक्ति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए टूटी सड़कों और गंदगी से भरे रास्तों पर चलना बेहद मुश्किल होगा।
Follow us on WhatsApp