Search

पिता की कातिल बनी बेटी ! रांची के बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला

रांची के चर्चित बिल्डर कमल भूषण हत्याकांड में रांची सिविल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इस मामले में ट्रायल फेस कर रहे डब्लू कुजूर, राहुल कुजूर, सुशीला कुजूर और काविस अदनान को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस केस का एक आरोपी मुनव्वर अफाक सरकारी गवाह बन चुका है, जिसे पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया है.
Follow us on WhatsApp