धनबाद - कार्तिक पूर्णिमा पर दामोदर में श्रद्धा का महासंगम ,हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को धनबाद में दामोदर नदी के मोहलबनी और लाल बंगला घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तटों की ओर बढ़ने लगी और पूरा इलाका "हर-हर गंगे" के जयकारों से गूंज उठा। धनबाद, झरिया, बस्ताकोला, भालगढ़ा, तिसरा, डिगवाडीह, सुदामडीह, पाथरडीह और जोड़ापोखर समेत कोयला अंचल के विभिन्न इलाकों से हजारों श्रद्धालु पवित्र स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे।
