Search

धनबाद - जीटी रोड पर नकली किन्नरों का आतंक, असली किन्नर समाज ने किया पर्दाफाश/ live lagatar news

धनबाद नेशनल हाईवे पंडुकी से किसान चौक तक नकली किन्नरों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. रविवार देर रात को धनबाद किन्नर समाज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंडुकी से किसान चौक तक हाईवे किनारे सक्रिय दर्जनभर नकली किन्नरों को खदेड़ा .इनमें से कुछ नकली किन्नर इनके हाथ लगे जिनकी पहले धुनाई की गई और फिर बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
Follow us on WhatsApp