Dhanbad Accident: 5 हज़ार टन कोयला गिरा, अंदर फंसा कर्मी, विधायक ने प्रबंधन को घेरा/ live lagatar
धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक-2 के न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया.अचानक वाशरी का नंबर-1 सेलो धराशायी हो गया जिसके साथ ही करीब 5 हजार टन वाश कोयला नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
