धनबाद: लोदना में BCCL का जर्जर आवास ढहा, मलबे में लोग, मासूम की मौत/ live lagatar
बीसीसीएल का जर्जर आवास एक बार फिर मौत का सबब बन गया . बुधवार देर शाम लोदना ओपी क्षेत्र अंतर्गत 8 नंबर में बारिश से बचने के लिए कुछ बच्चे और लोग खाली पड़े बीसीसीएल के जर्जर आवास में छिपे थे. इसी दौरान अचानक भवन का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा और साथ लोग मलबे में दब गए.
