धनबाद: अवैध कोयला नेटवर्क पर शिकंजा! ED ने तीन बड़े कारोबारियों को घेरा/ live lagatar news
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम धनबाद में कम से कम तीन कोयला कारोबारियों को ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक मनोज अग्रवाल, कोयला के बड़े कारोबारी मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों की तलाशी ले रही है. मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है. ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले की काली कमाई की जांच के दूसरे दौर में लाल बहादुर सिंह से जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों को निशाना बनाया है. छापामारी के दायरे में गोदवरी कामोडिटिज और धनसार इंजीनियरिंग के जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा है.
