Search

गैंगस्टर प्रिंस खान पर धनबाद पुलिस का शिकंजा, वासेपुर समेत कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

धनबाद पुलिस ने हत्या और रंगदारी के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ मंगलवार की सुबह से ही बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि विदेश में बैठकर गिरोह संचालित करने वाले प्रिंस खान के स्थानीय नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से पुलिस ने यह अभियान चलाया है. सुबह से ही वासेपुर के रहमतगंज, पंडरपाला और आसपास के इलाकों में पुलिस की कई टीमें एक साथ छापेमारी अभियान चला रही है. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. सूत्रों के अनुसार, पुलिस का यह अभियान प्रिंस खान गिरोह के सक्रिय गुर्गों और सहयोगियों की तलाश में चलाया जा रहा है. मौके पर सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम, सीसीआर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है.
Follow us on WhatsApp