Search

Diwali 2025: दीपावली को लेकर सजा रांची बाजार, सजे मिट्टी के दिये और घरौंदे

दिवाली के नज़दीक आते ही शहर के बाज़ार मिट्टी के दीयों और गमलों से भर जाते हैं। हालाँकि आजकल चीनी दीयों का चलन बढ़ रहा है, लेकिन पारंपरिक मिट्टी के बर्तनों की अपनी एक अलग ही माँग और पहचान है। एक स्थानीय कुम्हार ने बताया कि वह दिवाली की तैयारी लगभग छह महीने पहले से ही शुरू कर देता है। उसके अनुसार, बाज़ार में हर आकार और डिज़ाइन के दीये और गमले उपलब्ध हैं। मिट्टी के बर्तन 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में बिक रहे हैं।
Follow us on WhatsApp