Search

सुकुरहुट्टू गौशाला में गोबर से बन रहे हैं दीपावली के दीये, पर्यावरण के लिए मिसाल/ live lagatar news

यह दिवाली रांची के लिए खास होगी, क्योंकि घर-आंगन गोबर के दीयों की रोशनी और प्राकृतिक खुशबू से महक उठेंगे। रांची के सुकुरहुटू गौशाला, चापाटोली अरसंडे और धुर्वा सिठियो की लगभग 90 महिलाएं मिलकर 7,00,000 से ज़्यादा दीये तैयार कर रही हैं।
Follow us on WhatsApp