Search

Rise & Fall में डबल एविक्शन का धमाका, Aditya Narayan और Kiku Sharda आउट !

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. फिनाले से ठीक पहले आया डबल एविक्शन का ट्विस्ट न सिर्फ कंटेस्टेंट्स, बल्कि दर्शकों के लिए भी चौंकाने वाला साबित हुआ. एक ओर जहां अपने कॉमिक अंदाज़ से सभी का मनोरंजन करने वाले कीकू शारदा ने शो से विदाई ली, वहीं सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण का बाहर होना एक भावुक पल बन गया, जिसने घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी भावुक कर दिया.
Follow us on WhatsApp