Search

हिंदपीढ़ी में बुजुर्गों को मिला सहारा, मंत्री इरफान अंसारी ने किए सहायक उपकरण वितरित

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत झारखंड तंजीम के केंद्रीय कार्यालय, हिंदपीढ़ी में बुजुर्गों को निःशुल्क व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, हियरिंग एड, नेक, वेस्ट बेल्ट सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए.इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित रहे.कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि समाज सेवा और दान के क्षेत्र में मुस्लिम समाज की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दान अगर कोई करता है, तो वह मुस्लिम समाज करता है. सबसे ज्यादा सेवा अगर कोई करता है, तो वह मुस्लिम समाज करता है.
Follow us on WhatsApp