चुनाव आयोग संविधान की रक्षक की तरह काम करे एजेंसी की तरह नहीं - केशव कमलेश
रांची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वोट देने का अधिकार हर नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन अगर चुनाव आयोग किसी एजेंसी की तरह काम करेगा, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव कार्य की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी हर बूथ पर डीएलपीए (जिला स्तरीय पोलिंग एजेंट) नियुक्त कर रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर पूरी निगरानी रखी जा सके।
