Search

गिरिडीह में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार/ live lagatar news

गिरिडीह जिले में पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर नकली विदेशी शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री का उद्वेदन करने के साथ-साथ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ अनुमंडल के समीप गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे डोमायडीह में पुलिस ने एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी की. इस छापेमारी का नेतृत्व खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. पुलिस की टीम ने जब उक्त नवनिर्मित मकान में छापेमारी की तो वहां की स्थिति देखकर पुलिस के होश उड़ गए. यहां पर पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार करने की मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन किया. जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री को भी जब्त करते हुए एक होंडा कंपनी की चार लाख मूल्य की हॉरनेट बाइक को भी जब्त किया.
Follow us on WhatsApp