FJCCI की चुनाव की प्रक्रिया पूरी, प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक/ live lagatar news
चैम्बर चुनाव समिति ने आगामी 61वीं वार्षिक आमसभा और 2025-26 के चुनाव की रूपरेखा जारी कर दी है। 21 सितंबर को डंगराटोली स्थित स्वर्णभूमि बैंक्वेट में मतदान होगा, जिसमें 3985 मतदाता शामिल होंगे। चुनाव नियम, आचार संहिता और रिकाउंटिंग प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।
