IAS से आरोप तक: विनय चौबे की सत्ता, जमीन और शराब घोटालों में एक के बाद एक FIR दर्ज
झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में कभी सबसे प्रभावशाली माने जाने वाले आईएएस विनय चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक के बाद एक कई मामले दर्ज हो रहे हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, उनकी पूर्व की कार्यप्रणाली में कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हो रही हैं. एसीबी की जांच का दायरा सिर्फ विनय चौबे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनसे जुड़े कई अन्य व्यक्तियों तक पहुंच गई हैं. इनके खिलाफ भी कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं.
