गिरिडीह: PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर BJP का भव्य रक्तदान शिविर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरगंडा स्थित साहु धर्मशाला में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर की गई। इसके बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सेवा और मानवता का परिचय देते हुए रक्तदान किया। इस दौरान 75 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया, जो संख्या स्वयं प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस का प्रतीक रही। इसे सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया.
