गिरिडीह : इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव की हुई शुरुआत
गिरिडीह शहर के इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन हुआ। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। गिरिडीह में यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा जिसमें शतरंज, टेबल टेनिस और बैडमिंटन के खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, मुकेश जालान, विनय सिंह, कामेश्वर पासवान समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
