गिरिडीह: दुर्गा पूजा व त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू रहे मौजूद
गिरिडीह में आगामी पर्व-त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नए परिषदन भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी दुर्गा पूजा के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर गहन चर्चा हुई।
