Search

गिरिडीह: बिजली कटौती से त्रस्त जनता का हंगामा, मुख्य सड़क पर जाम/ live lagatar news

गिरिडीह के हुट्टी बाजार में गुरुवार को बिजली की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर नगर भवन के समीप सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। कुछ ही देर में सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री गर्मी से बेहाल हो उठे। जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटाया, जिसके बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।
Follow us on WhatsApp