Search

गिरिडीह: कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन, पारसनाथ स्टेशन पर ट्रैक जाम/ live lagatar news

गिरिडीह जिले में कुड़मी समाज के आह्वान पर शनिवार सुबह पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर जोरदार रेल रोकों आंदोलन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह से जाम लगाते हुए आवागमन ठप कर दिया। आंदोलन के कारण दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22812) को भी रोकना पड़ा, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से पारसनाथ पहुंचने से पहले चौधरीबांध स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। रेल ट्रैक पर जाम के चलते ट्रेन परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया है। यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
Follow us on WhatsApp