धनतेरस पर जमकर हो रही सोना चांदी की खरीदारी, सोना महल ज्वेलरी शॉप में ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इसी वजह से शुक्रवार को सुबह से ही शहर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उत्साह के साथ आभूषणों की खरीदारी करते देखे गए। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शहर के आभूषण प्रतिष्ठानों ने भी विशेष ऑफर जारी किए हैं। मेदिनीनगर के थाना रोड स्थित सोना महल ज्वेलरी मॉल 10 ग्राम सोने की खरीद पर 5,000 रुपये की छूट दे रहा है। 25,000 रुपये से अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण खरीदने वाले ग्राहकों को विशेष कूपन दिए जा रहे हैं, जिनमें स्कूटर या स्विफ्ट डिजायर कार जीतने का मौका दिया जा रहा है।
