हजारीबाग जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह और रांची का टुकटुक होटल/ live lagatar news
हजारीबाग जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह और रांची के टुकटुक होटल के बीच दिलचस्प रिश्ता है. यह होटल उनकी पत्नी के नाम से है. इस होटल के एकाउंट से उनकी पत्नी को हर माह वेतन के रुप में लाखों रुपये मिलते हैं. और इस मामुली सा दिखने वाले होटल के एकाउंट में एक-एक दिन में डेढ़-दो लाख रुपया तक जमा हो जाता है.
