गिरिडीह में शुरू हुआ “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान, महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण पर खास फोकस
चैताडीह मातृत्व शिशु अस्पताल में राष्ट्रव्यापी "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार" अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी स्मृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुल्लाह, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, जिला यक्ष्मा एवं कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ. रेखा झा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजुर और जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
