झारखंड में पेसा नियमावली पर 9 अक्टूबर को सुनवाई– क्या जल-जंगल-जमीन पर लौटेगा ग्रामसभा का हक?
झारखंड में पेसा नियमावली को लेकर खींचतान अब अदालत तक पहुँच चुकी है और हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर सख़्त रुख़ अपनाया है। बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई, जहाँ सरकार की ओर से बताया गया कि पेसा नियमावली लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और इसे कैबिनेट की मंज़ूरी के लिए भेजा गया है।
