नैतिकता की बातें करने वाला IAS अफसर… अब भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा ?/ live lagatar news
IAS Nagarjun Gowda, जिन्होंने UPSC aspirants को Ethics और Motivation के ज़रिए नई सोच दी, अब खुद पर लगे हैं भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोपों का सामना करते हुए।
मामला है मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले का, जहाँ Path India Company पर लगे ₹51 करोड़ के जुर्माने को IAS अधिकारी ने घटाकर मात्र ₹4,032 कर दिया — और यहीं से शुरू हुआ विवाद।
RTI एक्टिविस्ट ने लगाया गंभीर आरोप कि कंपनी को जानबूझकर लाभ पहुंचाया गया,
वहीं IAS Nagarjun Gowda का कहना है कि निर्णय पूरी तरह दस्तावेज़ों और नियमों के अनुसार लिया गया।
