दारोगा मीरा सिंह मिठाईवाले के साथ चेन छीनने की घटनाओं पर चर्चा करने के अलावा उधार भी मांगती थीं
मनी लॉन्ड्रिंग के चक्कर में फंसी दारोगा मीरा सिंह अपने इलाके में चेन छीनने की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए मिठाई दुकान पर जाती थी. अपने पास 9-10 मोबाईल रखती थीं. स्टॉक में निवेश करने के लिए मिठाई वाले से उधार भी मांगती थी. मिठाई वाले की गारंटी पर उसके चाचा दारोगा को लाखों रुपये उधार देते थे. वह भी बिना सूद के. ईडी की जांच में मीरा सिंह के बारे में जानकारी मिली है.
