Search

दारोगा मीरा सिंह मिठाईवाले के साथ चेन छीनने की घटनाओं पर चर्चा करने के अलावा उधार भी मांगती थीं

मनी लॉन्ड्रिंग के चक्कर में फंसी दारोगा मीरा सिंह अपने इलाके में चेन छीनने की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए मिठाई दुकान पर जाती थी. अपने पास 9-10 मोबाईल रखती थीं. स्टॉक में निवेश करने के लिए मिठाई वाले से उधार भी मांगती थी. मिठाई वाले की गारंटी पर उसके चाचा दारोगा को लाखों रुपये उधार देते थे. वह भी बिना सूद के. ईडी की जांच में मीरा सिंह के बारे में जानकारी मिली है.
Follow us on WhatsApp