रांची से ISIS का पर्दाफाश: पाक हैंडलर के संपर्क में था आतंकी अशहर, बना रहा था केमिकल IED
झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने 10 सितंबर को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के तबारक लॉज में छापेमारी कर उसे पकड़ा. इस गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है कि दानिश लगातार पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था और भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था.
