पुराने मामलों से सबक नहीं ले रही झारखंड पुलिस, निर्दोषों को साजिश के तहत भेज रही जेल/ live lagatar
झारखंड पुलिस पर फिर उठे सवाल! खूंटी के एक दरोगा पर आरोप है कि उसने तीन दशक पुराने विवाद के चलते निर्दोष व्यक्ति को अफीम की खेती के झूठे आरोप में जेल भेज दिया। यह कोई पहला मामला नहीं — पहले भी कई बार निर्दोषों को साज़िश के तहत जेल भेजा गया है।
देखिए इस रिपोर्ट में, ऐसे ही कुछ मामलों की सच्चाई — जहाँ झूठे केसों ने कई ज़िंदगियाँ तबाह कर दीं।
