झारखंड में 27%ओबीसी आरक्षण को लेकर उबाल, सरकार को आंदोलन की चेतावनी/ live lagatar news
रांची: झारखंड ओबीसी अधिकार मंच ने ओबीसी वर्ग के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। JLKM नेता विजय साहू ने कहा कि 25 साल बाद भी ओबीसी को उनका हक और उचित आरक्षण नहीं मिला। मंच ने आरक्षण बढ़ाने और 50% तक लागू करने की मांग की।
