JRG Bank ने ट्रैफिक पुलिस को सौंपे बैरिकेड और छाते, सड़क सुरक्षा को मिलेगी मजबूती/ live lagatar
झारखंड ग्रामीण बैंक (जेआरजी बैंक) ने आज अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत ट्रैफिक पुलिस विभाग को 100 ट्रैफिक बैरिकेड और 200 छाते सौंपे. इस पहल का उद्देश्य सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को और मजबूत करना है.
