Search

केंदुआडीह गैस संकट बेहद गंभीर, जान बचाने के लिए अस्थायी स्थानांतरण एकमात्र समाधान:कोल इंडिया अध्यक्ष

धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में जानलेवा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के खतरनाक रिसाव ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है. स्थिति का आकलन करने के लिए कोल इंडिया के अध्यक्ष सनोज कुमार झा ने बुधवार को केंदुआडीह का दौरा और गहन निरीक्षण किया. इस उच्च-स्तरीय निरीक्षण दल में कोल इंडिया लिमिटेड के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, पुटकी सीओ और केंदुआडीह थानेदार भी शामिल थे.​अध्यक्ष ने माना हालात बेहद गंभीर, तत्काल अस्थायी स्थानांतरण जरूरी.​अधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि गैस की मात्रा जानलेवा स्तर पर पहुंच चुकी है इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.
Follow us on WhatsApp