केंदुआडीह गैस रिसाव:मुख्य सचिव का उच्चस्तरीय दौरा,सुरक्षित विस्थापन और स्थायी समाधान पर सख्त निर्देश
धनबाद के केंदुआडीह क्षेत्र में गंभीर गैस रिसाव की घटना से उत्पन्न संकट का जायजा लेने के लिए शनिवार को झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम ने प्रभावित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री को गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद उनके निर्देश पर यह त्वरित दौरा किया गया जो राज्य सरकार की इस गंभीर समस्या के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है.मुख्य सचिव के साथ प्रभारी डीजीपी तदास मिश्रा, बीसीसीएल सीएमडी, धनबाद उपायुक्त, एसएसपी सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. टीम ने गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्र और राहत शिविर की वर्तमान स्थिति का गहन आकलन किया और सुरक्षा चुनौतियों को समझा.
