Search

कुड़मी समाज ने ST सूची में शामिल करने की रखी मांग, 20 सितंबर को रेल रोकने का ऐलान/live lagatar news

कुड़मी समाज ने एक बार फिर अपनी लंबे समय से चली आ रही मांग को दोहराया है। समाज के नेताओं ने कहा कि कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किया जाए। इसी को लेकर संगठन ने 20 सितंबर को राज्यव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। लोगों का कहना है कि वर्षों से समुदाय के लोग अपने अधिकार और पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने उनकी मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मुद्दे पर जल्द निर्णय नहीं लेती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Follow us on WhatsApp