IRCTC घोटाले में लालू परिवार पर चलेगा केस, आरोप तय/ live lagatar news
बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे। इस घोषणा के बाद, सभी दलों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है और जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। हालाँकि, चुनाव शुरू होने से पहले ही लालू परिवार—लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव—को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं।
