झारखंड के कई युवकों का आतंकी कनेक्शन- किसी ने आत्मघाती ड्रोन डिजाइन किया, तो कोई बना रहा था बम
झारखंड अब आतंकी संगठनों का एक नया गढ़ बनता जा रहा है. हाल के वर्षों में, राज्य के विभिन्न हिस्सों से कई युवाओं को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि इंडियन मुजाहिद्दीन, स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया, लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट, इस्लामिक स्टेट,पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया,जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश और हिज्ब उत-तहरीर जैसे आतंकी संगठन रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, पाकुड़, गोड्डा, धनबाद और गिरिडीह जैसे जिले अब इन संगठनों के लिए न केवल गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं, बल्कि यहां वे अपनी अगली साजिशों की भी योजना तैयार कर रहे हैं.
