मोरहाबादी में मुस्लिम कारीगरों ने बनाया 70 फीट का रावण/livelagatar news
राजधानी में इस बार दशहरे का आयोजन बेहद खास होने वाला है। यहां 70 फीट ऊंचा रावण तैयार किया गया है, जिस पर लगभग 3 लाख रुपये की लागत आई है। इसके साथ ही 60 फीट लंबे मेघनाथ और कुंभकरण की भी प्रतिमाएं बनाई गई हैं। इन पुतलों को बनाने के लिए गया (बिहार) से कारीगरों को बुलाया गया। करीब 20 कारीगरों ने 28 दिनों की मेहनत से रावण का निर्माण किया है। खास बात यह है कि यह रावण वाटरप्रूफ है, जिससे बारिश भी इसके भव्य रूप को प्रभावित नहीं कर सकेगी।
