1 करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव और उसके दो साथी मुठभेड़ में ढेर/ live lagatar news
हजारीबाग जिले में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, 25 लाख इनामी रघुनाथ और 10 लाख इनामी नक्सली बिरसेन मारा गया. यह मुठभेड़ गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी के जंगली इलाके में हुई, जो बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है. यह संयुक्त कार्रवाई कोबरा, गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की टीम द्वारा की गई थी.
