Search

Nexgen के मालिक विनय सिंह करते सबूतों से छेड़छाड़, गवाहों को करते प्रभावित इसलिए ACB ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग के पूर्व उपायुक्त रहे IAS विनय चौबे पर सेवायत भूमि और वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री का गंभीर आरोप पहले से जांच के घेरे में है। इसी मामले में उनके करीबी माने जाने वाले विनय सिंह को गुरुवार को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसीबी का कहना है कि विनय सिंह गवाहों को धमकाकर या लालच देकर प्रभावित कर सकते थे और केस से जुड़े सबूतों को भी मिटा सकते थे।
Follow us on WhatsApp