PM मोदी के Birthday पर गिरिडीह युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस, सब्जी बेचकर जताया विरोध
भारतीय युवा कांग्रेस पूरे देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में गिरिडीह युवा कांग्रेस ने शहर के टावर चौक पर अनोखा प्रदर्शन करते हुए सब्जी बेच कर अपने विरोध को दर्ज कराया। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और युवाओं को नौकरियों के बजाय बेकारी का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि विरोधस्वरूप प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
