उपायुक्त के निर्देश पर सीओ ने परिवार को आत्मदाह से रोका, त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने परिवार के साथ पहुंचे राधा कृष्ण तिवारी को सदर सीओ अमरदीप बल्होत्रा ने रोक लिया. मौके पर शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार, टीओपी टू प्रभारी इंद्रदेव राम एवं पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे. सदर सीओ के माध्यम से पलामू उपायुक्त समीरा एस ने परिवार को अपने पास बुलाकर उनकी समस्या जाना. इस दौरान सदर एसडीएम सुलोचना मीणा व उप समाहर्ता रश्मि रंजन भी उपस्थित रही.
