रांची: स्मार्ट मीटर के आने से 6500 कर्मी हुए बेरोजगार, राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली विभाग के लगभग 6,500 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। शुक्रवार को इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन के सामने धरना दिया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से वे बेरोजगार हैं, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हमारे बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं और हमारे पास अपनी माँ की दवा के लिए भी पैसे नहीं हैं। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है, तो हम भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
